Home » अवैध रेत परिवहन करते खनिज विभाग की टीम ने 3 टिपर और 1 हाइवा को जब्त
कोरबा

अवैध रेत परिवहन करते खनिज विभाग की टीम ने 3 टिपर और 1 हाइवा को जब्त

कोरबा। अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते खनिज विभाग की टीम ने 3 टिपर और 1 हाइवा को जब्त किया है। पकड़े गए वाहन में धनगांव से रेत निकालकर बालको में खपाने का काम करने की बात कही जा रही है।

बता दें कि खनिज तस्कर शहर से लेकर गांव में आसपास के नदी नालों से बेखौफ होकर रेत निकालने का काम कर रहे है।रेत निकालने के अलग अलग  क्षेत्र में कई सिंडिकेट गिरोह काम कर रहे हैं। शनिवार को भी धनगांव से रेत परिवहन करते दो हाइवा और टिपर को खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया था। माइनिंग की कार्रवाई के बाद भी रेत तस्कर हाइड एंड सिक का गेम खेलते हुए रेत उत्खनन कर रहे है। आज फिर खनिज विभाग को रेत निकालने की सूचना मिली तो टीम ने मौके पर जाकर 3 टिपर और एक हाइवा को जब्त किया है।

Search

Archives