Home » अगर आप भी ट्रैफिक सिग्नल को करते हैं नजरंदाज, तो हो जाएं सावधान, विभाग कर रहा ई-चालान की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

अगर आप भी ट्रैफिक सिग्नल को करते हैं नजरंदाज, तो हो जाएं सावधान, विभाग कर रहा ई-चालान की कार्रवाई

बिलासपुर। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालांे की अब खैर नहीं। विभाग द्वारा अब ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान में कार्रवाई करते हुए 3 लाख 42 हजार 500 रूपए का चालान काटा है।

इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि ई-चालान के माध्यम से नियम तोड़ने वालों के पते पर ही चलान पहुंच रहा है जो कि ट्रैफिक थाना बिलासपुर में आकर अपने चालान का निराकरण करते हैं जिसमें 340 लोग ने चालान करवाया। आज 3,42,500 रूपए का समन शुल्क प्राप्त किया गया।

यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक अब कैमरे की नजर से बच नहीं पा रहे हैं। जिसमें रेड सिग्नल जंपिंग, तीन सवारी एवं रॉन्ग साइड वाहन चलाना में स्मार्ट यातायात सिस्टम के तहत ई-चालान काटा जा रहा है।