Home » उदिता, दीपिका और सलीमा का कमाल, इटली को धूल चटा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
खेल झारखंड

उदिता, दीपिका और सलीमा का कमाल, इटली को धूल चटा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम

रांची। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे एफआइएच महिला हॉकी ओलिंपिक क्वॉलीफायर के अपने तीसरे पूल-बी मैच में मंगलवार को इटली को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब टीम का अगला मुकाबला 18 जनवरी को जर्मनी से होगा। पूरे मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया।

भारतीय टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत के लिए 100वां मैच खेलने वाली उदिता ने पहले और 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर, दीपिका ने 41वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर, सलीमा टेटे ने 45वें मिनट में मैदानी गोल और नवनीत कौर ने 53वें मिनट में मैदानी गोल किए। इटली के लिए एकमात्र गोल केमिला माकिन ने 60वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।

अब जर्मनी से होगा तगड़ा मुकाबला

सेमीफाइनल में भारत का सामना पूर्व ओलिंपिक चौंपियन जर्मनी से 18 जनवरी को होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका का मुकाबला जापान से होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 3-1 की शानदार जीत के बाद भारत ने इटली के खिलाफ मैच के पहले ही मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया। उदिता के तेज शॉट का इटली के गोलकीपर के पास कोई जवाब नहीं था। 1-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम और ज्यादा आक्रामक हो गई।

Search

Archives