Home » जब प्लेन के टॉयलेट में बैठकर मुंबई से बेंगलुरु पहुंचा यात्री, अब एयरलाइन क्या करेगी
देश

जब प्लेन के टॉयलेट में बैठकर मुंबई से बेंगलुरु पहुंचा यात्री, अब एयरलाइन क्या करेगी

मुंबई। फ्लाइट के दौरान प्लेन में यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतें अक्सर चर्चा में आते रहती हैं, लेकिन, इस बार स्पाइसजेट एयरलाइन खास चर्चा में है। वह इसलिए कि फ्लाइट की टिकट लेकर किसी यात्री को प्लेन के टॉयलेट में बैठकर पूरी यात्रा करनी पड़े, तो सुर्खियों में तो आएगी ही।

जी हां मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में मंगलवार को एक यात्री बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ था। इस बीच वो टॉयलेट में गया और करीब एक घंटे से ज्यादा की पूरी यात्रा खत्म होने तक उससे बाहर नहीं निकला।

दरअसल, प्लेन के वॉशरूम का दरवाजा ऐसा फंसा कि खुला ही नहीं। दरवाजे के लॉक में आई खराबी को पूरी उड़ान के दौरान तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं खोला जा सका।

बेंगलुरु में फ्लाइट लैंडिंग के बाद एक इंजीनियर की मदद से दरवाजा खोला गया और फंसे यात्री को बाहर निकाला गया। अब स्पाइसजेट उस यात्री को पूरा किराया रिफंड करेगी।