Home » पेंशन रूक जाने का झांसा देकर रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी से 6 लाख 30 हजार की ठगी
छत्तीसगढ़

पेंशन रूक जाने का झांसा देकर रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी से 6 लाख 30 हजार की ठगी

बिलासपुर। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शातिर ठग लोगों को झांसा देकर लूट रहे हैं। इसी तरह के एक मामला सरकंडा क्षेत्र में सामने आया है। ईडन कोर्ट अपार्टमेंट निवासी एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी रविन्द्र नाथ राय के साथ शातिर ठगों ने 6 लाख 30 हजार रूपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है।

प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि उनके मोबाईल पर 14 जनवरी को सुबह अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। और अपने आपको पेंशन ऑफिस से होने की बात कही और कहा कि आपको पेंशन फार्म यहां नहीं आया है, डिटेल भेजिए। हम ऑनलाईन आपको पेशन फार्म देंगे। नही ंतो आपको पेंशन रूक जाएगा। शातिर ठगों के झांसे में आकर प्रार्थी ने सारे डिटेल, ओटीपी भेज दिए, जिसके बाद उनके बैंक अकाउंट से दो किस्तों में 6 लाख 30 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए गए, जिसका मैसेज जब उन्हें मिला तो उन्हांेने बैलेंस चेक किया और इस धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने मोबाईल धारक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।