अभिनेत्री नयनतारा इन दिनों अपनी तमिल फिल्म अन्नपूर्णानी द गॉडेस ऑफ फूड को लेकर चर्चा में है। बता दें, अभिनेत्री की ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में भगवान राम को मांसाहारी बताया गया था, जिसके बाद विवाद छिड़ गया। लोगों ने अभिनेत्री और उनकी फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इसे एक हिन्दू विरोधी फिल्म करार दिया। विवाद इतना बढ़ गया था कि नेटफ्लिक्स ने अभिनेत्री की फिल्म को अपने मंच से हटा दिया। अब नयनतारा ने अन्नपूर्णानी के विवादित सीन पर माफी जारी की है।
गुरुवार को नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर माफी मांगी। इसी के साथ अभिनेत्री साफ किया कि उनका और उनकी टीम का किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
नयनतारा ने नोट में लिखा, जय श्री राम, मैं ये लेख भारी हृदय और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं। पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फिल्म को लेकर उत्पन्न हुई है, मैं उन सब के संबंधित सभी देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं। किसी भी फिल्म का निर्माण सिर्फ वित्तीय लाभ नहीं, बल्कि उससे जुड़ा संदेश पहुंचाना है। यही बात मैं अन्नपूर्णानी के लिए कह सकती हूं कि उससे संबंधित भावनाएं और मेहनत एक निर्दाेष सोच के साथ की गई है, जिसका उद्देश्य जीवन की यात्रा का प्रतिबिंब दिखाना एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बाधाओं को दूर करना है।