पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में एक शख्स अचानक घने कोहरे की वजह से बेईं नदी में गिर गया। इसके बाद युवक जंगली बूटी पकड़कर खुद को बचाने का प्रयास करता रहा। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह निकल न सका। इसी बीच बेईं नदी के किनारे स्थित एक घर के युवक ने सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर युवक को बेईं में गिरा देखा।
युवक ने सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी बबनदीप सिंह के रीडर हेड कांस्टेबल हरिंदर सिंह रंधावा को फोन किया। हरिंदर तुरंत मौके पर पहुंचे। तत्काल क्यूआरटी टीम को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। इसके बाद शख्स को बचाया गया।
हरिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि उन्हें जैसे ही कॉल आई तो वह तुरंत बेईं किनारे पहुंचे। उनके पहुंचते ही क्यूआरटी टीम प्रभारी एएसआई शिंगारा सिंह व एएसआई सुरजीत सिंह भी तुरंत पहुंचे। वहां से गुजर रहे लोगों को भी बुलाया गया। संत सीचेवाल के वाटर स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने बोट की मदद से बेईं में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला।
बाहर आने के बाद व्यक्ति ठंड की वजह से कांप रहा था। वह अपने पैरों में खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। इसके बाद तुरंत गर्म टी-शर्ट, लोअर और कंबल का प्रबंध किया गया और गाड़ी से सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ. जसप्रीत सिंह ने व्यक्ति को दवाएं दीं।
युवक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी मंगपुर के तौर पर हुई है। अमृतपाल ने बताया कि वह सुबह नशा छोड़ने वाली दवा लेने आया था। उसे दो और युवक मिले। इनसे वह बचना चाहता था। यही वजह थी कि वह बेईं के रैंप से गुजर रहा था और पैर फिसलने से बेईं में गिर गया।