Home » इस शख्स ने अपने लुक पर खर्च किए 1500 करोड़
दुनिया

इस शख्स ने अपने लुक पर खर्च किए 1500 करोड़

दुबई.दुनिया के कई अमीर लोग अपने अजीबो-गरीब शौक के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। इनमें से एक नाम है सऊदी अरब के व्यवसायी और निवेशक अल वलीद बिन तलाल अल सऊद का जो दुनिया के अमीर लोगों में से एक हैं। अल वलीद खासतौर से अपने खास लाइफ स्टाइल और लग्जरी के लिए जाने जाते हैं। वह अपने लुक पर करीब 1500 करोड़ खर्च चुके हैं और उनके पास दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है । अल वलीद के प्राइवेट जेट की अनुमानित कीमत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, यानी 4100 करोड़ रुपए से अधिक है। ये भारत के बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और रतन टाटा के निजी जेट की कीमत से काफी ज्यादा है।अल वलीद सऊदी अरब के पहले राजा अब्दुलअजीज और लेबनान के पहले प्रधान मंत्री रियाद अल सोलह के पोते हैं।

टाइम मैग्जीन ने एक बार अल वलीद की तुलना अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट से की थी और उन्हें ‘अरब का वारेन बफेट’ कहा था। गल्फ बिजनेस के मुताबिक अल वलीद 2013 से 2021 तक ‘100 सबसे शक्तिशाली अरबों’ की सूची में शामिल रहे।अल वलीद के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक महंगी 300 कारों का कलेक्शन है। इनकी एक मर्सडीज में बेशकीमती हीरे जड़े हुए हैं, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपए है। प्रिंस अल वलीद की कुल संपत्ति 16.4 अरब डॉलर (1251 अरब रुपए से भी ज्यादा) है। अल वलीद बिन तलाल के पास एक निजी बोइंग 747 है, जिसकी कीमत आमतौर पर 150 से 200 मिलियन डॉलर के बीच है। अल वलीद ने इस विमान में बहुत से बदलाव कराए हैं। इन बदलावों की वजह से प्रिंस के निजी विमान मॉडल की कुल लागत करीब 500 मिलियन अमरीकी डालर है।

अल वलीद का प्राइवेट विमान में 800 मेहमानों का एक साथ इंतजाम किया जा सकता है। इसमें 10 सीटों वाला डाइनिंग हॉल, भव्य मास्टर सुइट, प्रेयर रूम, होम थिएटर सिस्टम और स्पा शामिल हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अल वलीद बिन तलाल अल सऊद की कुल संपत्ति रतन टाटा और मुकेश अंबानी की प्रोपर्टी से 1.55 लाख करोड़ रुपए कम है। प्राइवेट जेट की कीमत की बात की जाए तो भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले बोइंग बिजनेस जेट 2 की कीमत 603 करोड़ रुपए है। रतन टाटा के पास सबसे महंगे निजी जेट मॉडलों में से एक डसॉल्ट फाल्कन 2000 है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है।