जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद पर जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरीडीह में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी चले। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रिंकू सिदार निवासी ग्राम खपरीडीह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जमीन विवाद को लेकर 4 लोगों ने मिलकर उसके पिता खोलबहरा सिदार को जान से मारने की नियत से लाठी एवं टंगिया से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया। पिता को ईलाज के लिए अस्पताल बम्हनीडीह ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 302, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। आरोपियों को तलाश कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर खोलबहरा सिदार को एक राय होकर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला करना बताया।
घटना में प्रयुक्त डंडा, लाठी और टंगियों को पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी सुनील सिदार 35 वर्ष, फुलसाय सिदार 60 वर्ष, माधुरी सिदार 55 वर्ष और संतोष उर्फ अशोक सिदार 35 वर्ष निवासी बम्हनीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरीक्षक भागवत डहरिया थाना चांपा, सउनि संतोष बंजारे, विरेन्द्र सिंह, प्रआर यशवंत वर्मा, सुनील सिंह, मिलन राठौर, आर लक्ष्मीनारायण कश्यप, आमिर पैकरा, पुनेश्वर आजाद, मआर रूबी आस्मीन एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।