बिलासपुर। मोबाईल से चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड और शेयर करने वाले एक आरोपी को कोनी पुलिस ने दिल्ली एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ आईटीएक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआरबी से प्राप्त साइबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में आरोपी द्वारा अपने मोबाईल नंबर से 21 जनवरी 2022 को 9.47 बजे फेसबुक के माध्यम से महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो लोडकर अन्य व्यक्ति को शेयर कर दिया गया था। उक्त साईबर टीप लाईन एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त होने पर थाना कोनी में 67 बीआईटी एक्ट एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त रजिस्टर्ड सिम धारक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मोबाईल सिम को आरोपी अमित कुमार डहरिया पिता स्व. हरप्रसाद डहरिया 24 साल निवासी ग्राम रमतला के द्वारा पिछले दो साल से अपने मोबाईल हैंडसेट रियलमी कंपनी में उपयोग किया जा रहा है। उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया। पुलिस ने मोबाईल को जप्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि भरत राठौर, आरक्षक महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, रामायण सिंह, विनित कोशले, जितेंद्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
एनसीआरबी की ऐसी गतिविधियों पर नजर, पुलिस ने किया अलर्ट
इंटरनेट और मोबाईल सेवाओं का दुरूपयोग करने वालों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं एनसीआरबी साइबर क्राइम के ऐसे मामलों की कड़ी निगरानी कर रही है। लिहाजा कोई भी इस तरह के अपराध में संलिप्त होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मामले में जिला पुलिस बिलासपुर ने भी अपील की है कि किसी भी पोर्नसाइट पर जाकर महिला व बच्चों से संबंधित कोई भी पोर्न विडियो न देखे न ही किसी भी सोशल मिडिया पर उक्त अश्लील विडियो को शेयर करें।