Home » युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मध्यप्रदेश

युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कटनी। कटनी बस स्टैंड पुलिस चौकी से नजदीक एक युवक के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय प्रवीण चौबे के रूप में हुई। गुरुवार दोपहर में उसका शव बस स्टैंड चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित रचना नगर में मिला है। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या के आरोप लगाते हुए मोबाइल की तलाश करने सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि रचना नगर के पास एक युवक का शव मिला है। मोबाइल की तलाश के लिए सायबर टीम की मदद लेते हुए जांच शुरू की है। घटनास्थल में कोई सुराग नहीं मिला। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Search

Archives