कोरबा। स्टेशन के सेकंड एंट्री के करीब कोयला के स्टॉक में अचानक आग लग गई । इससे आसपास में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जानकारी के मुताबिक यहां पर प्राइवेट पार्टी के द्वारा कोल साइडिंग संचालित की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि माल गाड़ियों में ओवरलोडिंग होने की स्थिति में अतिरिक्त कोयला को यहां एडजस्टमेंट की व्यवस्था के अंतर्गत रखा जाता है। बाद में इसे ठिकाने लगाने का काम होता है।
गुरुवार को अचानक कोयला के स्टॉक से आग की लपटें निकलते देखी गई। जिस पर रेल प्रबंधन हरकत में आया। अनहोनी को ध्यान में रखने के साथ जल्दबाजी में दमकल बुलवाई गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। जेसीबी के माध्यम से जले हुए कोयला को मौके से हटाने की कार्रवाई की गई है। इन सबके बीच अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कोयला के स्टॉक में आग आखिर कैसे लगी।