बिलासपुर। रतनपुर के शिक्षक दंपती मीरा शर्मा व अनिल शर्मा की बेटी का चयन भारतीय सेना के आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन के पद पर हुआ है। 161 अभ्यर्थियों की सूची में पूरे भारत में उसे 25वां रेंक मिला है।
डॉ प्राची ने अपनी स्कूली शिक्षा रतनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी की तथा एमबीबीएस की शिक्षा ताईशान मेडिकल यूनिवर्सिटी चीन से पूरी की। चीन से वापस आकर उसने प्रथम प्रयास में ही एफएमजी परीक्षा उत्तीर्ण की। कोरोना के भीषण दौर में उसने अपनी सेवाएं एम्स रायपुर में दी। इसके बाद प्रधानमंत्री शहरी चिकित्सा सेवा में भी कुछ समय अपनी सेवाएं दी और अंततः भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन में बेलगाम कर्नाटक के आर्मी हास्पिटल में पदभार ग्रहण किया। अंतर्राष्ट्रीय कन्या शिशु दिवस के दिन उसे कर्नल रजनी तथा डॉ प्राची के पिता अनिल शर्मा के द्वारा एक-एक कंधे पर तीन-तीन स्टार लगाकर कमीशनिंग किया गया। किसी भी पिता के लिए अपनी बेटी को स्टार लगाना गौरव की बात है। डॉ प्राची की इस सफलता पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार, उनके मित्र व परिवारजनों ने बधाई दी है।