Home » डॉयल 112 की टीम ने फांसी के फंदे पर झूल रहे व्यक्ति की बचाई जान, एसपी ने की प्रशंसा
छत्तीसगढ़

डॉयल 112 की टीम ने फांसी के फंदे पर झूल रहे व्यक्ति की बचाई जान, एसपी ने की प्रशंसा

बिलासपुर। जिले में डॉयल 112 की एक टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए बेहद ही कम समय में रिस्पांस देते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई है। व्यक्ति पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। टीम ने गाड़ी के उपर चढ़कर फंदा काटकर व्यक्ति को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रात्रि 3.03 बजे सूचना मिली थी कि मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी में एक आदमी अपनी पत्नी से विवाद कर घर के सामने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए फांसी लगा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल सिरगिट्टी ईगल वन घटना स्थल के लिए रवाना हुई। 10 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंची। डॉयल 112 वाहन के बोनट पर चढ़कर तत्काल फंदे को काटकर व्यक्ति की जान बचा ली गई। व्यक्ति पर पानी छिड़कर होश में लाया गया। होश में आने के बाद डॉयल 112 की टीम ने सिम्स में भर्ती कराया। थाना सिरगिट्टी ईगल वन में आर हरिशंकर चंद्रा, चालक अरूण कश्यप ड्यूटी पर मौजूद थे। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह ने डॉयल 112 में कार्यरत दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा की है। एसपी ने कहा कि विभाग की ओर से दोनों जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रधान किया जाएगा।