Home » पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़े ग्रामीण का पैर फिसला, नीचे गिरने से पैर हुआ फ्रैक्चर
कोरबा

पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़े ग्रामीण का पैर फिसला, नीचे गिरने से पैर हुआ फ्रैक्चर

कोरबा । दोना-पत्तल के लिए पत्ता तोड़ने जंगल गया ग्रामीण पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जंगल गए एक अन्य ग्रामीण की नजर जब उस घायल पर पड़ी तो इसकी सूचना उसके परिजनों और डॉयल 112 को दी।  सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल को एंबुलेंस तक लाया। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना बांगो थाना अंतर्गत मोरगा के भुलसीभवना हाथीमरी जंगल की है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय रतनराम मंझवार के घर छट्ठी कार्यक्रम होना था। इसके लिए ग्रामीण गांव से लगे जंगल में दोना-पत्तल बनाने के लिए पत्ता लेने गया था। पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और पेड़ से नीचे गिर गया।

गिरने के बाद वह घायल हालत में पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। पेड़ से गिरने के कारण रतनराम मंझवार दायां पैर फ्रैक्चर हो गया था। इसके कारण वह घंटो जंगल में पड़ा रहा। काफी देर बाद एक ग्रामीण की नजर घायल रतनराम मंझवार पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना उसके गांव जाकर परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।

सूचना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची, लेकिन जंगल तक एंबुलेंस लेकर जाना आसान नहीं था। इस कारण डायल 112 के कर्मी आरक्षक राम सिंह श्याम, चालक नीरज पांडे घायल के परिजनों के साथ काफी मशकत के बाद घायल को चारपाई से लेकर पैदल 4 किलोमीटर तक जंगल से वापस एंबुलेंस तक पहुंचे।  इसके बाद घायल को बांगो उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।