Home » जमीन विवाद में किसान की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार

जमीन विवाद में किसान की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज। जमीन विवाद में हुए किसान राधेश्याम सिंह हत्याकांड में गोपालगंज पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने अपराधियों के पास से एक मोबाइल, एक चाकू और खून लगा हुआ वस्त्र भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम विपिन कुमार सिंह और सूरज कुमार गोड़ है। गिरफ्तार अपराधी विपिन कुमार सिंह नगर थाना के एकडेरवा गांव का रहने वाला है। वहीं, सूरज गोड़ ऊंचकागांव थाना के नरकटिया बाजार का निवासी है। एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि मीरगंज थाना अंतर्गत 16 जनवरी को जमीन विवाद में अपराधियों ने राधेश्याम सिंह की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना के उद्भेदन के लिए हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

एसआईटी टीम ने मानवीय तकनीकी अनुसंधान से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पहला अपराधी विपिन कुमार सिंह मृतक का ममेरा भाई है, जबकि दूसरा अपराधी सूरज कुमार गोड़ ऊंचकागांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, वस्त्र और एक मोबाइल बरामद किया है।

एसपी ने कहा कि विपिन कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। एक बार चोरी मामले में और एक बार शराब मामले में जेल भी जा चुका है। एसपी ने कहा कि एसआईटी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।