Home » डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया स्कूल, तलाश जारी
दिल्ली-एनसीआर

डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया स्कूल, तलाश जारी

नई दिल्ली।  दिल्ली के आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया। एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

पुलिस के मुताबिक, डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। डीसीपी रोहित मीना का कहना है, अभी तक कुछ नहीं मिला है। तलाश लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ हॉस्टल परिसर बचा है।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब डीपीएस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। करीब एक साल पहले भी मथुरा रोड स्थित डीपीएस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस वक्त भी मेल के जरिए ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।