Home » सर्च ऑपरेशन : पाक बार्डर के पास 35 करोड़ का हेरोइन बरामद
दिल्ली-एनसीआर

सर्च ऑपरेशन : पाक बार्डर के पास 35 करोड़ का हेरोइन बरामद

अनूपगढ़। सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को पाक बार्डर के पास बीएसएफ और पुलिस को 5 किलो हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35 करोड़ रूपए आंकी गई है। राजस्थान से सटे बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तान तस्कर ड्रोन की मदद से भारत में लगातार नशे की खेप भेजी जा रही है।

बीएसएफ और पुलिस ने अनूपगढ़ जिले के रायसिंह नगर इलाके के गांव 44 पीएस की रोही में 5 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमत 35 करोड़ रुपए है। इतनी बड़ी मात्रा में मिली नशे की खेप जीरो लाइन से 1800 मीटर अंदर भारतीय सीमा में मिली है। पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद उन्हें हेरोइन दो पैकेट में मिले। एसपी राजेंद्र कुमार ने अनूपगढ़ जिला मुख्यालय पर सोमवार शाम को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

0 2 साल में पकड़ी 100 किलो हेरोइन

बता दें कि पिछले 2 सालों में गंगानगर और अनूपगढ़ जिले में भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है। साल 2022 में इस इलाके में 10 मामले सामने आए थे। इस दौरान 33 किलो से ज्यादा हेरोइन पकड़ी गई। तस्करी के मामले में 29 आरोपी गिरफ्तार हुए। वहीं साल 2023 में हेरोइन तस्करी के 28 मामले सामने आए। इसमें 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 68.5 किलो हेरोइन बरामद हुई।