ओरन। नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। शव कमरे में लकड़ी की बल्ली से लटका मिला। पति का कहना है कि वह बाहर गया था और पिता बकरियां चराने गए थे। देर शाम लौटे तो घटना का पता चला। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद मायके पक्ष को सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि स्वजन आत्मघाती कदम उठाने की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं।
बिसंडा के ग्राम इटवां निवासी संजय खटीक की 26 वर्षीय पत्नी रेखा का शव बल्ली से फंदे पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। शाम तक उसके कमरे से बाहर न निकलने पर उसने मुहल्लेवासियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल देखने के बाद कागजी कार्रवाई की। ससुर प्रीतम बकरियां चराने खेत गए थे। उसकी शादी 15 फरवरी 23 को हुई थी। मायका कच्ची छावनी कर्वी चित्रकूट में है, जहां घटना की जानकारी दी गई है। पत्नी इसके पहले भी दो-तीन बार कमरा बंद करके अंदर चार- चार घंटे बैठे रहती थी, जिससे आत्मघाती कदम उठाने की कोई शंका नहीं हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक स्वजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।