जैसलमेर। राजस्थान के शाहगढ़ इलाके से सटे भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने रविवार शाम जीपीएस से लैस एक संदिग्ध बाज को पकड़ा है। बाज की जांच करने के लिए फिलहाल उसे शाहगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि, अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
पाकिस्तान पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर नजर रखने के लिए इन पक्षियों का इस्तेमाल कर रहा है। वो इनके पंखों पर ट्रांसमिटर्स लगा देता है, ताकि भारत की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सरहद पार से उड़कर आने वाले पक्षियों पर भारतीय सेना की पैनी नजर है। बता दें कि जवानों ने रविवार शाम जीपीएस से लैस एक संदिग्ध बाज को पकड़ा है।
पंख में था ट्रांसमीटर और एंटीना
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से भारत में आए शिकारी पक्षी को एक खतरनाक पक्षी माना जाता है जो जानवरों, पक्षियों और यहां तक कि मनुष्यों पर भी हमला कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि बाज से जुड़े एंटीना की कीमत लगभग 400 डॉलर है और इसके प्रशिक्षण की लागत लगभग 10 से 15 लाख रुपये है।
जब जवानों ने पक्षी को पकड़ा तो हैरान ही रह गए। बीएसएफ जवानों ने बाज की जांच में उसके पंखों पर एक ट्रांसमीटर व एक एंटीना पाया। ये देखते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी।
पिछले कुछ समय से लगातार हो रही घटनाएं
पाकिस्तान पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर नजर रखने के लिए इन पक्षियों का इस्तेमाल कर रहा है। वो इनके पंखों पर ट्रांसमीटर लगा देता है, ताकि भारत की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सरहद पार से उड़कर आने वाले पक्षियों पर भारतीय सेना की पैनी नजर है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक बाज उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया। पक्षी के पंजों में रिंग और पंखों पर ट्रांसमीटर व एंटीना लगा देखा बीएसएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको पकड़ा।