रायपुर। आगामी दिनों में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों ने भी मैदान में उतरकर जनता के बीच पैठ बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इन सब के बीच आज छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी।
सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मतदाता सूची का आज अंतिम प्रकाशन किया गया। इस बार लोकसभा चुनाव में 2.05 करोड़ से ज्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे। मतदान के लिए 11 लोकसभा सीट में 24,109 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कुल मतदाताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 20,513, 253 लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में 10180405 पुरुष पर 10332115 महिला मतदाता हैं, जबकि पिछले विस चुनाव से 1.20 लाख मतदाता ज्यादा हुए। कुल मतदाताओं में से 577184 नए मतदाता पहली बार वोट करेंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव में 80 साल से अधिक उम्र के वोटर 203226 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।