Home » मेरी शादी रूकवाओ … जिद पर अड़ी नाबालिग, चाइल्ड लाइन पर कर दिया फोन
झारखंड

मेरी शादी रूकवाओ … जिद पर अड़ी नाबालिग, चाइल्ड लाइन पर कर दिया फोन

धनबाद। धनबाद की एक बच्ची ने बहादुरी से काम लेते हुए बाल विवाह से साफ इंकार कर दिया है। इसके चलते उसके परिवारवाले यहां तक कि उसकी मां तक ने उसका साथ छोड़ दिया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। उसका कहना था कि वह पढ़ना चाहती है अपनी मां का संबल बनना चाहती है, इसलिए शादी उसे नामंजूर है।

अभी वह नौवीं की छात्रा है। उसकी उम्र सिर्फ 17 वर्ष है। अपनी मां के साथ रहकर पढ़ना चाहती है। मां का संबल बनना चाहती है। पर रिश्तेदारों ने उसकी शादी तय कर दी। जब उसे पता चला तो उसने रांची चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल पर शिकायत कर दी। बुधवार को उसके फेरे होने वाले थे।

दूल्हा चंद्रपुरा के पहाड़ी मंदिर में फेरे का इंतजार कर रहा था। तभी चाइल्ड लाइन की टीम झरिया पुलिस के साथ नाबालिग लड़की के घर पहुंच गई और उसका रेस्क्यू किया। मामला झरिया के कोइरीबांध का है। उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।

मैं पढ़ना चाहती हूं, प्लीज मेरी शादी मत होने दीजिए…

सीडब्ल्यूसी पहुंची नाबालिग ने कहा कि वह नौंवी की छात्रा है और आगे पढ़ना चाहती है। उसने कहा प्लीज मेरी शादी मत होने दीजिए…। जांच में पाया गया है कि उसकी शादी बोकारो के अमलाबाद में होने वाली थी। जिससे शादी होने वाली थी, उसकी उम्र 24 वर्ष है। हालांकि नाबालिग का कहना है कि उसकी उम्र 30 साल से ज्यादा है।

लड़की के स्वजन नहीं आए, भेजी गई बालिका गृह

शादी को लेकर बगावत के कारण उसे वापस ले जाने घर के सदस्य नहीं आए। यहां तक कि उसकी मां भी नहीं आई। सीडब्ल्यूसी के आदेश पर उसे बालिका गृह भेजा गया। फिलहाल उसकी काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के बाद उसका बयान लिया जाएगा।