Home » क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

अंबिकापुर। क्रेडिट कार्ड बंद कराने का झांसा देकर फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगी करने वाले आरोपी को सीतापुर थाना पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो लाख 94 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल, चार एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड आमाटोली निवासी जीवर्धन राम प्रधान पिता स्व. जयराम प्रधान (58) के पास 18 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल किया। इसके बाद क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर व्यक्ति ने एक फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई। ओटीपी प्राप्त कर सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए कहा गया। सिक्योरिटी मनी के नाम पर अलग-अलग ट्रांसजेक्शन के माध्यम से कुल तीन लाख 19 हजार रुपये ठगी की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किए जाने के लिए पुलिस टीम को देवघर झारखंड रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम सोनू मंडल पिता पवन मण्डल ग्राम मालभांडरु थाना मुफसिल जिला दुमका झारखंड का होना बताया।

आरोपी से घटना के संबंध मे पूछताछ किए जाने पर ठगी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो लाख 94 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल, चार एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।