Home » साइबर क्राइम : सिपाही के ढाई लाख, युवक के 54 हजार और महिला के 5 हजार उड़ा ले गए
देश बिहार

साइबर क्राइम : सिपाही के ढाई लाख, युवक के 54 हजार और महिला के 5 हजार उड़ा ले गए

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में साइबर अपराध की घटनाओं में तेजी आई है। साइबर अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के पारू में जेल में तैनात एक पुलिस कर्मी के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा ले गए, वहीं काजी मोहम्मदपुर की महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। इसी तरह मिठनपुरा का एक युवक फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सस्ती खरीददारी के चक्कर में 54 हजार की ठगी का शिकार हो गया।

पुलिस को बताया कि साइबर फ्राड गिरोह ने वाट्सऐप पर काल किया। इसके बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया। उसने उसके नाम पर 70 हजार रुपये का ऋण लिया। इसमें से 49 हजार रुपये की निकासी कर लिया। उसके दूसरे बैंक खाता से दो लाख रुपये की अवैध निकासी भी कर लिया। उसे पता नहीं चले इसके लिए बैंक के मैसेज को अपने मोबाइल पर ट्रांसफर करा लिया।

महिला से पांच हजार की ऑनलाइन ठगी

नामी कंपनी से जुड़ने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने खबड़ा होमलेश चौक निवासी प्रियंका सिंह से पांच हजार 848 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। इसे लेकर उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी कराई है। दर्ज एफआईआर में महिला ने दो मोबाइल नंबर धारकों को आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच कर आग की कार्रवाई की जा रही है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदारी में 54 हजार की ठगी

इंटरनेट मीडिया पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 79 रुपये में इयरबड मिलने के लालच में आकर मिठनपुरा के सीपीएन कॉलोनी इलाके के राजीव कुमार फ्रॉड के शिकार हो गए। फ्रॉड ने उनके खाते से तीन बार में 54 हजार 554 रुपये उड़ा लिए। मामले में मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें ई-कॉमर्स वेबसाइट संचालक को आरोपित किया है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में कहा कि वे फेसबुक पर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदारी करने के लिए साइट देख रहे थे। इस दौरान उन्हें 79 रुपये का इयरबड दिखा। उसे खरीदने के लिए नाम व पता भरकर डेबिट कार्ड से भुगतान करने लगे। भुगतान करने के बाद ओटीपी डालते ही सेशन टाइम आउट हो गया। इस तरह से तीन बार हुआ। इसके बाद उनके मोबाइल पर उक्त राशि कटने का मैसेज मिला।

Search

Archives