Home » चरित्र शंका पर कलयुगी पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लकड़ी की पाटी से किया हमला
छत्तीसगढ़

चरित्र शंका पर कलयुगी पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लकड़ी की पाटी से किया हमला

रायगढ़। चरित्र शंका पर अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी पिता को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र के ग्राम धौंराभाठा का है। यहां श्याम कुमार राठिया ने 15 फरवरी को लकड़ी की पाटी से अपनी बेटी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी श्याम कुमार की पत्नी का वर्ष 2005 में निधन हो गया है। वह बेटी बाहतरीन राठिया के साथ रहता था। आरोपी काफी दिनों से कोई काम नहीं कर रहा था।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी लड़की घर से बाहर कहीं जाने से मना करती थी। वह लंबे समय तक किसी से फोन पर बात करती थी। जिसे लेकर आरोपी अपनी बेटी के खिलाफ मलाल रखता था। इसी बीच 15 फरवरी की शाम लड़की सोफे में बैठकर किसी से बात कर रही थी। जिसे आरोपी श्याम राठिया ने खाना बनाने के लिए कहा। जिस पर युवती अपने पिता को उल्टा जवाब दे दिया। गुस्साए पिता ने लकड़ी की पार्टी से युवती के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इधर मामले में बुधवार को तमनार पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षण आशीर्वाद राहटगांवकर, एएसआई खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव राठिया, आरक्षक अनूप मिंज, भीष्म देव सागर, प्रेमसाय की अहम भूमिका रही।