इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर शहर में पुलिस ने एक क्लब में छापा मारा है। जहां सैकड़ों लड़के-लड़कियां नशे में धुत पाए गए। मामला शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सीओडी क्लब का है। जहां पुलिस ने रविवार को रात में छापा मारा। सीओडी क्लब देर रात 3 बजे तक क्लब खुला था। पब में नशे में 250 से ज़्यादा युवक युवतियां डांस कर रहे थे। छापे के लिए पांच थानों का बल एकत्र करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही की है और केस भी दर्ज किया गया है।
विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी को इंदौर के भामोरी स्थित सीओडी पब में पार्टी की खबर मिली। जहां कई युवक-युवतियां पार्टी कर रहे हैं। पुलिस जब रेड मारने पब पहुंची तो देखा कि क्लब में 200 से 250 लोग मौजूद थे और सभी नशे की हालात में थे। पुलिस द्वारा यह छापा रात के करीब तीन बजे मारा गया। पुलिस क्लब के स्टाफ को गिरफ्तार कर चुकी है। एसीपी ने परदेशीपूरा, एमआईजी, लसूड़िया थाना का बल एकत्र किया और पब पर छापा मारा।
क्लब के बाहर घंटों खड़े रही पुलिस
पुलिस को देखने के बाद भी करीब एक घंटे तक क्लब के दरवाज़े नहीं खोले गए। पब के बाहर पुलिस के लोग खड़े रहे। पब के संचालक ने अंदर से ताला बंद कर रखा था। बाद में पुलिस ने क्लब के सभी निकासी गेट पर बल को तैनात कर दिया, ताकि कोई भाग न सके। काफी मुश्किलों के बाद ताला खोला गया। करीब 200-250 लोग अंदर मौजूद मिलें। जिसमें ज्यादातर युवक-युवती शामिल थे जो नशे में थे। सूचना थी कि इस तरह की पार्टी क्लब में रोजाना चल रही थी। सूचना पर घेराबंदी कर कार्यवाही की 1-2 घंटे तक क्लब का ताला नहीं खोला गया, जिसके बाद भीड़ को क्लब से रवाना कर क्लब पर कार्यवाही की जा रही है।