Home » इस साल एक साथ लॉन्च होंगे पांच नए आईफोन, जानें क्या हैं इनके फीचर
टेक न्यूज़

इस साल एक साथ लॉन्च होंगे पांच नए आईफोन, जानें क्या हैं इनके फीचर

साल 2023 आई फोन 15 और 15 प्रो का लॉन्च अभी भी हमारे दिमाग में ताजा है, यूजर्स पहले से ही नई जेनरेशन – आईफोन 16 की सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल 2024 में आने की उम्मीद है, 16 सीरीज के बारे में अफवाहें काफी फैल रही हैं । कहा जा रहा कि इस साल भी सितंबर में ही आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग की उम्मीद है, लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल चार नहीं बल्कि पांच आईफोन मॉडल लॉनेस हो सकतें है।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस साल एपल पांच नए आईफोन लॉन्च करेगा जो कि आईफोन 16 सीरीज के होंगे । आईफोन 16 के रेगुलर मॉडल के अलावा आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो मेक्स भी लॉन्च होंगे। इतना ही नहीं, साथ ही में आईफोन 16 एसई भी लॉन्च किया जाएगा। वैसे तो एपल आईफोन एसई को अलग से लॉन्च करता, लेकिन इसे रेगुलर सीरिज में कभी शामिल नहीं करता। लीक रिपोर्ट के मतुबिक आईफोन 16 एसई और आईफोन 16 प्लस एसई के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जैसे आईफोन 10 में था।

आईफोन 16 के फीचर

लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस साल एपल पांच नए आईफोन लॉन्च करेगा। यह आईफोन 16 सीरीज के होंगे। अब आपको आईफोन 16 के फीचर के बारे में बताते हैं। आईफोन 16 के बेस मॉडल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मेक्स में तीन रियर कैमरा मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक आई फोन 16 एसई में 6.1 इंच की डिस्प्ले होगी और रिफ्रेश रेट 60 एचजेड होगा। इसी के साथ आईफोन 16 प्लस एसई में 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इतना ही नहीं दोनों के साथ डायनैमिक एआई का फीचर मिल सकता है।