Home » खेत से चोरी हुए लहसुन तो लगवाए सीसीटीवी कैमरे, बंदूक से भी रखवाली कर रहे किसान
देश मध्यप्रदेश

खेत से चोरी हुए लहसुन तो लगवाए सीसीटीवी कैमरे, बंदूक से भी रखवाली कर रहे किसान

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अनोखी खबर सामने आ रही है। यहां एक किसान ने लहसुन की खेती की है, लेकिन किसान के खेत से कई बार लहसुन चोरी हो गए। अब किसान ने अपने लहसुन को बचाने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस बार लहसुन के किसानों की बंपर कमाई हो रही है। जिले के पोनार के किसान राहुल देशमुख ने 13 एकड़ खेत में लहसुन की खेती की है। लहसुन के दाम महंगे होने के कारण खेत से लहसुन चोरी हो रहा है। खेत से चोरी न हो इसके लिए किसान राहुल ने खेत में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

लहसुन के दाम 400 रुपये किलो

छिंदवाड़ा पोनार के किसान राहुल ने बताया कि लहसुन की खेती करने के लिए तीन महीने खाद बीज मजदूरी सब मिलकर 25 लाख रुपए खर्च हो गए। अब तक वो एक करोड़ की लहसुन बेच चुके हैं, जिससे 40 लाख का मुनाफा हुआ है।

खेत से 8 से 10 किलो लहसुन चोरी

बीते दिनों खेत से 8 से 10 किलो लहसुन चोरी हो गया था, सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। लहसुन की चोरी होने के बाद ही खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

बंदूक से लहसुन की सुरक्षा 

इस बार लहसुन के ऊंचे भाव ने किसानों को खुश तो कर दिया, लेकिन चिंता भी बढ़ा दी। चिंता- खेत में लहसुन को चोर-बदमाशों की नजर से बचाने की और इसीलिए मध्यप्रदेश में किसान अपने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे हैं। उज्जैन में तो एक किसान बंदूक के साथ खेत की रखवाली कर रहा है।