हजरतगंज पुलिस ने महाराष्ट्र के दीपेश ठाकुरदास को गिरफ्तार किया है। बता दें लखनऊ में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) के कार्यक्रम में महिलाओं को टिप्स देने के लिए कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आईं थीं। यहां पर उनके साथ ये घटना घटी। वहीं जया किशोरी के मुंह बोले भाई की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दीपेश ठाकुरदास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का निवासी है जो कि सोशल मीडिया पर जया किशोरी को फॉलो करता है।
0 अचानक स्टेज पर चढ़ गया था युवक
बता दें कि मोटिवेशनल स्पीकर व कथावाचक जया किशोरी बीते मंगलवार को महिला हेल्प लाइन 1090 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ के गन्ना संस्थान के ऑडिटोरियम में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए कई तरह के टिप्स दिए। इसी दौरान युवकदीपेश अचानक कार्यक्रम में घुस आया और स्टेज पर चढ़ गया। जया किशोरी के साथ अभद्रता करने का प्रयास किया और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद जया किशोरी की तरफ से उनके मुंह बोले भाई दीपक ओझा जोकि कोलकाता के रहने वाले हैं, उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।