कोरबा। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। इससे आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है।
भदरापारा में आमजन उस समय आक्रोशित हो गए जब भारी वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चालन करते हुए सड़क के किनारे खड़ी महिला को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया है।