Home » कोयलीबेड़ा पहाड़ी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, नक्सलियों के 3 शव बरामद
छत्तीसगढ़

कोयलीबेड़ा पहाड़ी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, नक्सलियों के 3 शव बरामद

कांकेर। जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर 05 के नक्सलियों के पहुंचने की सूचना पर 25 फरवरी की रात 30वीं वाहिनी बीएसएफ, डीआरजी की संयुक्त टीम गश्त करने निकल थी। गश्त के दौरान सुबह लगभग 8 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 3 पुरूष नक्सलियों का शव तीन भरमार बंदूक एवं दैनिक उपयोगी नक्सली सामग्री बरामद किया गया। मृत नक्सलियों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।