Home » कार की डिक्की में तीन ब्रीफकेस और दो प्लास्टिक बोरी के भीतर छिपाकर रखे थे ये अवैध सामान, चार तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

कार की डिक्की में तीन ब्रीफकेस और दो प्लास्टिक बोरी के भीतर छिपाकर रखे थे ये अवैध सामान, चार तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है। जप्त गांजे की कीमत करीब चार लाख रूपए बताई जा रही है।

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि भारतीय नगर मुक्तिधाम के पास पीले रंग की एक ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 04एमएस 2350 में कुछ संदिग्ध बैठे हुए हैं, जो भारी मात्रा में गांजा लेकर आये हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की टीम भारती नगर मुक्तिधाम के पास घेरा बंदी कर पीले रंग के ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 04 एमएस 2350 को पकड़ा। तो कार में गोलू खटिक निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला, अभिषेक खटिक निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला, सुन्दर तेवर निवासी जूना बिलासपुर व डेविड डिसूजा निवासी राजीव गांधी चौक कुम्हारपारा बैठे हुए मिले। पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किये।

कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में तीन बड़े ब्रीफकेस और दो प्लास्टिक बोरी के भीतर छिपाकर रखे गांजा मिला जो एक किलो व दो किलो साईज के प्लास्टिक के पैकेटों में पैक किया हुआ था, जिसका कुल वजन 45 किलो ग्राम है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य चार लाख 50 हजार रूपये है। आरोपियों के ब्रेजा कार को जब्त कर उनके विरूद्ध पुलिस नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस की पूछताछ में उसने बलांगीर उडीसा से गांजा खरीदकर लाना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों का बलांगीर उडीसा के संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है, जिसके बाद जांच और आगे की कार्रवाई की जाएगी।