Home » अपनों से दूर रहने वाली महिलाओं को डिप्रेशन का अधिक खतरा! एक स्टडी में हुआ खुलासा…
स्वास्थ्य

अपनों से दूर रहने वाली महिलाओं को डिप्रेशन का अधिक खतरा! एक स्टडी में हुआ खुलासा…

शादी से पहले लड़की के माता-पिता और दादा-दादी, वहीं शादी के बाद सास-ससुर उसकी जिंदगी में कितना अहम रोल अदा करते हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब एक स्टडी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है।

आधुनिक समय में कई महिलाएं इस परंपरा को तोड़कर अपने पारिवारिक अनुबंधों से अलग रहना चाहती हैं। यह निर्णय उनके आत्मसमर्थन और स्वतंत्रता के प्रतीक हो सकता है, लेकिन इसके साथ ही इससे उन्हें कई मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, अब एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि स्वस्थ सास-ससुर या फिर माता-पिता के साथ रहने से डिप्रेशन का रिस्क कम रहता है।

फिनलैंड के हेलसिंकी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर, जनसांख्यिकी शोधकर्ता डॉ. नीना मेत्सा-सिमोला कहती हैं कि अगर मां-बाप की उम्र 70 साल से कम है, वह वर्किंग हैं और उन्हें कोई सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम नहीं है, तो बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं के एंटी डिप्रेशन दवाएं खरीदने की संभावना कम होती है।

रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने सन 2000 से 2014 के बीच फिनलैंड में छोटे बच्चों की 4.88 लाख माताओं पर नजर रखी। शोध में इस बात का भी ध्यान रखा गया कि न्यू मदर्स के साथ उनकी देखभाल के लिए कोई था या नहीं।

इसके अलावा माता-पिता, दादा-दादी या सास-ससुर की उम्र, हेल्थ और न्यू मदर्स के साथ उनकी दूरी भी शामिल की गई। डॉ. मेत्सा-सिमोला कहती हैं, कि जिन परिवारों में छोटे बच्चे हैं, उनमें लोगों को डिप्रेशन से बचाने के लिए एक-दूसरे का साथ जरूरी होता है।

स्टडी में बताया गया है कि एंटी डिप्रेशन की दवाओं का संबंध उन महिलाओं से ज्यादा जुड़ा था, जो पार्टनर से अलग हो गई थीं। एक्सपर्ट्स की मानें, तो बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं में डिप्रेशन एक आम समस्या है। हालांकि यह कुछ महिलाओं में लंबे समय तक भी देखा जा सकता है, ऐसे में इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

सास-ससुर से अलग रहने वाली महिलाओं के साथ परिवारिक सम्बन्ध को मजबूत करने और उनकी मानसिक स्वास्थ्य को समर्थन देने के लिए समाज में एक सकारात्मक संजागता का होना जरूरी है। न्यू माताओं को यह जानकारी लेनी चाहिए कि उन्हें किसी भी परिवारिक चुनौती के सामना करने के लिए अकेले नहीं खड़ा होना होता है।