कोरबा। जिले के एक आरक्षक पर शादी का झांसा देकर लगातार सात साल तक शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगा है। यही नहीं आरक्षक पर शादी में दहेज के नाम पर लाखों रूपए की ठगी और गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया गया है। प्रार्थिया ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
प्रार्थिया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए आरक्षक पर आरोप लगाया है कि बुधवारी निवासी पुलिस आरक्षक विकास केशरवानी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है। दहेज के रुप में चार लाख रुपए लिए, सोने की अंगूठी चैन और बुलेट लेने के बाद वह शादी से मुकर गया। इस दौरान दो बार गर्भपात भी कराया। अब आरक्षक का दूसरी युवती के साथ अफेयर चल रहा है। उसके साथ भी आरक्षक ने शारीरिक संबंध बनाए हैं और गर्भपात भी करवाया है। अपना सब कुछ लुटाने के बाद अंततः युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने बताया कि वह सीएसईबी चौकी गई, सीविल लाईन थाना गई और महिला थाना भी गई, लेकिन मामले में कार्रवाई करने के बजाए उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया। एसपी ने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।