Home » रिश्वत लेते बैंक का मैनेजर रंगे हाथ गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

रिश्वत लेते बैंक का मैनेजर रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर। सीबीआई की टीम ने डिंडौरी जिले स्थित गोरखपुर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीबीआई एसपी रिजपाल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले की सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोरखपुर शाखा में शिकायतकर्ता ने केवाईसी लोन के लिए आवेदन किया था। लोन स्वीकृत कर राशि जारी करने के लिए बैंक मैनेजर राहुल सिंह राजपूत ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच आठ हजार रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसकी शिकायत सीबीआई जबलपुर में की गयी थी।

शिकायतकर्ता रिश्वत की रकम आठ हजार रूपये लेकर बैंक मैनेजर के पास पहुंचा था। बैंक मैनेजर ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर अपने पास रखी, सीबीआई की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई की टीम आरोपी बैंक मैनेजर के घर व कार्यालय की सर्चिंग कर रही है। आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Search

Archives