गौरेला पेन्ड्रा मरवाही । पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अंतरराज्जीय चंदन तस्कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से पुलिस ने लगभग एक कुंतल चंदन के पेड़, एक पिकअप वाहन सब कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस ने आरोपी तस्करों से 90 किलो चंदन लकड़ी को जब्त किया गया था जिसकी कीमत लगभग 7,20,000 रुपये की थी साथ ही एक पिकअप वाहन जिसमें से आरोपी चंदन की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे जिसका क्रमांक सीजी 10 ए वाई 7585, जिसकी कीमती 04 लाख, कुल कीमती 11,20,000 बरामद किया गया है।
पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपी जितेंद्र सिंह सराठी पिता भानु सिंह सराठी उम्र 29 साल निवासी पोंडी सेमरहा टोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर हाल मुकाम मुड़ाटोला अंधियार खोह। मोतीलाल यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी दर्री थाना गौरेला को गिरफ्तार किया है।
गौरेला पुलिस और साइबर सेल को पिकअप वाहन आने की सूचना पर पुलिस ने टीकरकला तिराहे के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया जिसमें तीन प्लास्टिक के बोरों पर चंदन की लकड़ी बरामद की गई।
आरोपियों से पूछताछ पर पाया गया कि उक्त लकड़ी मध्यप्रदेश के अनूपुर जिले के भेलवा गांव के पास से चोरी कर काट कर लाए थे और ऊंचे दाम में बेचते। संरक्षित प्रजाति का वृक्ष होने से उक्त लकड़ी के परिवहन आदि का परमिट नही होने से लकड़ी व पिकअप को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।