Home » ट्रैक्टर में ईंट लोड करने के दौरान मासूम हुई दर्दनाक हादसे का शिकार
छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर में ईंट लोड करने के दौरान मासूम हुई दर्दनाक हादसे का शिकार

कोरबा। बालकोनगर थाना के रजगामार चौकी क्षेत्र में एक हादसा सामने आया है। ट्रैक्टर लोड करने के दौरान दबने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्र के केरहाबरदहा करतला में मकान के लिए सोल्ड ट्रैक्टर में कुछ कामगार ईट लोड कर रहे थे। एक 10 वर्षीय भूपेंद्र राठिया भी उनका हाथ बटा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे मासूम की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। ट्रक्टर को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।