Home » अयोध्या जाकर कर लूंगा आत्महत्या, पत्नी को उतारा मौत के घाट, लेटर लिखकर पति फरार
छत्तीसगढ़

अयोध्या जाकर कर लूंगा आत्महत्या, पत्नी को उतारा मौत के घाट, लेटर लिखकर पति फरार

बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी का मुंह तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी फिर एक लेटर छोड़कर फरार हो गया। लेटर में लिखा है कि अब वह अयोध्या जाकर नदी में डूबकर आत्महत्या कर लेगा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सनफ्लावर कॉलोनी नयापारा में जितेंद्र सेठी अपनी पत्नी श्वेता सेठी 40 वर्ष और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में निवास करता था, जो 10 मार्च की शाम अपने दोनों बच्चों को अपने बड़े भाई सुरेश सेठी के घर छोड़कर आया और पत्नी की तबीयत खराब होने पर हास्पिटल ले जाने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि बच्चों का कल पेपर है, मैं नहीं आ पाया तो घर की चाबी जूतों के नीचे है देख लेना। जब दूसरे दिन तक भाई ने फोन नहीं उठाया तो बड़ा भाई उनके घर पहुंचा, जहां देखा कि घर में ताला लगा है और बाइक भी खड़ी है, जिसके बाद उसने चकरभाठा थाने में सूचना दी और पुलिस के साथ घर पहुंची, जहां रूम में बिस्तर पर श्वेता की लाश पड़ी थी, जिसे तकिए से मुंह दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एक लेटर भी मिला है। जिसमें महिला के पति जितेंद्र ने लिखा है कि हद से ज्यादा परेशान होने पर यह कदम उठाया और अब वह अयोध्या जाकर आत्महत्या कर लेगा। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति की तलाश पुलिस कर रही है।