जगदलपुर के एक शख्स की रायपुर में रहने वाली एक महिला से दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों फोन पर चैटिंग के साथ वीडियो कॉल भी करने लगे। प्यार इस कदर बढ़ गया कि शख्स ने महिला से उसकी अश्लील वीडियो मांग ली और प्यार में पागल महिला ने अपनी वीडियो बनाकर भेज दी।
इसके बाद शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी महिला को लगी। इसके बाद महिला ने मामले की रायपुर के एक थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी शख्स टॉयलेट का बहाना कर घर से फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स की तलाश कर रही है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर बात करने के साथ ही परिजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी अभी फरार है। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 509ख आईपीसी, 67ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।