Home » चार जिलों के डीपीओ बदले गए : प्रीति खोखर गईं बीजापुर, रेणु होंगी कोरबा डीपीओ
कोरबा

चार जिलों के डीपीओ बदले गए : प्रीति खोखर गईं बीजापुर, रेणु होंगी कोरबा डीपीओ

रायपुर/कोरबा । लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग में भी तबादले शुरू हो गए हैं। बुधवार को 4 जिलों के डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी) बदल दिए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अवर सचिव सुभाष चन्द्र कुजूर द्वारा जारी आदेश में कोरबा, बीजापुर, जशपुर एवं बेमेतरा जिले के डीपीओ का प्रशासनिक आधार पर नवीन स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है , जिसके तहत कोरबा डीपीओ श्रीमती प्रीति खोखर चखियार का बीजापुर तबादला किया गया है । वे करीब डेढ़ साल से जिले में सेवाएं दे रही थीं। उनके पति पुलिस ऑफिसर हैं जो बीजापुर जिले में पदस्थ हैं।

जशपुर जिले में पिछले 8 माह से सेवाएं दे रहीं श्रीमती रेणु प्रकाश कोरबा डीपीओ होंगी। भाजपा शासनकाल में ही रेणु प्रकाश कोरबा जिले में सन 2015 से 2016 के बीच करीब एक साल तक उत्कृष्ट सेवाएं दे चुकी हैं। वे धमतरी डीपीओ के तौर पर भी अपनी कार्यकुशलता की छाप छोंड़ चुकी हैं। बीजापुर डीपीओ चंद्रेश सिंह का बेमेतरा एवं बेमेतरा डीपीओ बी.डी.पटेल जशपुर डीपीओ होंगे।