Home » पंजाब एंड सिंध बैंक से मानिटर और बाजार से बाइक की चोरी के फरार दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

पंजाब एंड सिंध बैंक से मानिटर और बाजार से बाइक की चोरी के फरार दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। ग्राम कांजीपानी स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक से मानिटर और डूमरकछार बाजार से बाइक की चोरी करने वाले फरार दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विगत 25 फरवरी को प्रार्थी पंचराम पिता बृजलाल निवासी डिप्सीपारा नुनेरा थाना पाली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शाम को डूमरकछार बाजार गया हुआ था। बाइक सीजी 12 एएल 6968 को बाजार के पास गोडवाना कार्यालय के सामने खड़ा किया था। वापस लौटने पर बाइक गायब थी। बाइक के अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि बिना नंबर एचएफ डिलक्स बाइक में बिसाहू राम एवं प्रमोद गोड़ आए हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। युवकों ने अपना नाम बिसाहूराम चौहान पिता रामायण सिंह 23 वर्ष निवासी पोटापानी गडईहा पारा व दूसरा प्रमोद गोड़ पिता गोविंद गोड़ 20 वर्ष निवासी लाद चौकी कोरबी थाना पसान बताया। आरोपी द्वारा विगत 17 दिसंबर 2023 की दरम्यानी रात पंजाब एंड सिंध बैंक का ताला तोड़कर एसीईआर कंपनी का मानिटर तथा 25 फरवरी 2024 को डूमरकछार बाजार के पास बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।