Home » गेहूं और प्याज की फसल के बीच की जा रही थी अफीम की खेती, 3900 पौधे जब्त
राजस्थान

गेहूं और प्याज की फसल के बीच की जा रही थी अफीम की खेती, 3900 पौधे जब्त

सीकर की नेछवा थाना पुलिस ने प्याज की खेती के बीच छुपाकर की जा रही अफीम की खेती को नष्ट करते हुए 3,900 अफीम के पौधे जब्त किए हैं। लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा के नेतृत्व में सीकर डीएसटी टीम व नेछवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गेहूं और प्याज की फसल के बीच में अफीम के 3,900 हरे पौधे जब्त करने की कार्रवाई की है।

लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि नेछवा थाना इलाके के नासनवां गांव में अफीम की अवैध फसल होने की मुखबिर से सूचना मिली। इस पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सीकर डीएसटी पुलिस टीम व नेछवा पुलिस ने नासनवां गांव के रुपाराम के खेत में गेहूं और प्याज की फसल थी।

पुलिस ने तलाशी की तो उक्त खेत में गेहूं और प्याज की फसल के बीच में अफीम के पौधे पाये गये। जहां पुलिस ने मौके से अवैध अफीम के 3,900 पौधे जब्त कर 203.200 किलो ग्राम अफीम को जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।