Home » जमीन की खरीदी और बिक्री पर फैसला.. अब छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिस
छत्तीसगढ़

जमीन की खरीदी और बिक्री पर फैसला.. अब छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिस

रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी साथ-साथ सरकार राज्य की जनता के जीवन को आसान बनाने में भी लगी हुई है।

इसी कड़ी में महानिरीक्षक पंजीयक ने जमीन की खरीदी और बिक्री को लेकर लोगों की सुविधाओं ध्यान रखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत मार्च महीने में छुट्टी वाले दिन भी जमीन की खरीद और बिक्री के लिए रजिस्ट्री ऑफिस खुला रहेगा।
महानिरीक्षक पंजीयक की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार 16 मार्च से सभी सरकारी अवकाश समेत शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुलेगा और रजिस्ट्री का काम किया जाएगा। महानिरीक्षक पंजीयक ने यह फैसला जमीन की खरीदी और बिक्री के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को ध्यान रखते हुए लिया है। दरअसल मार्च वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम महीना है, जिसे पूरा होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, जिसमें से सरकारी अवकाश 11 दिन भी शामिल हैं।

ऐसे में आखिरी महीने के 11 दिन अवकाश पर रजिस्ट्री कार्यालय के बंद रहने से काफी बड़ी संख्या में दस्तावेजों की रजिस्ट्री का काम प्रभावित होगा। इसका सीधा असर सरकार के राजस्व अर्जन पर पड़ेगा। इसलिए महानिरीक्षक पंजीयक ने जनसुविधा और शासकीय राजस्व संग्रहण के मद्देनजर मार्च महीने के शनिवार और रविवार की छुट्टी पर भी दफ्तर खोलने और रजिस्ट्री काम जारी रखने का फैसला किया।

इतना ही नहीं, सरकार की तरफ से ट्रेजरी और बैंकों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिला-पंजीयक, कोषालय अधिकारी और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को निर्देश जारी करके 31 मार्च तक सरकारी लेन-देन को जारी रखने के लिए कहा गया है।