सक्ती। पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा ने शहर में गुंडागर्दी करने वाले और आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। जिस पर सक्ती एएसपी रमा पटेल और एसडीओपी मनीष के मार्गदर्शन में ऐसे तत्वों की लिस्टिंग कर सतत कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वाहन चालकों को पिस्टल दिखाकर डरा धमकाकर अवैध वसूली कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संदीप कुमार गुप्ता सक्ती का ही रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से एक एयर गन पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस को आरोपी के पास से वेब न्यूज का भी आईकार्ड मिला है। आरोपी के विरूद्ध धारा 341, 387, 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी की पूर्व में भी गिरफ्तारी हुई थी। उक्त कार्यवाही में माननेवार, संजय शर्मा, आरक्षक श्याम गबेल, एकेश्वर चंद्राकर सेतराम पटेल, गोपेश्वर नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षिका सक्ती अंकित शर्मा ने चेतावनी दी है कि जो भी शहर में गुंडागर्दी करते या लोगों को डराने का प्रयास करेगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्यवाही की जाएगी।