नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश की सीमा पर तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसफ के जवानों और बांग्लादेशी तस्करों के बीच में झड़प की खबर आई है।
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में एक कथित बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। वहीं, घटना के दौरान बीएसएफ के एक जवान के सिर में भी चोट आई है। बीएसएफ अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मगरोली की सीमा चौकी के निकट 15 से 20 लोगों के एक समूह को संदिग्ध सामान लेकर भारत की ओर से सीमा बाड़ की ओर आते देखा गया। इन लोगों को बीएसएफ की ओर से रुकने की चेतावनी दी गई। हालांकि, उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। बांग्लादेशी नागरिक आक्रामक हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को घेर लिया। जब बांग्लादेशियों की ओर से बीएसएफ जवानों को घेरा गया तो जान जाने के खतरे को देखते हुए बीएसएफ के एक जवान ने गोली चलाई, जिससे एक तस्कर की मौत हो गई। इसे देखकर अन्य तस्कर आक्रामक हो गए और बीएसएफ के जवान पर हमला कर दिया। हालांकि, तभी वहां पर अन्य जवानों ने पहुंचकर गोलियां चलाईं फिर तस्कर भाग खड़े हुए।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर मारे गए शख्स की पहचान बांग्लादेश के मौलवी बाजार जिले के दस्तकी गांव के सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है। वहीं, इस पूरी घटना के दौरान बीएसएफ के एक जवान के माथे पर गंभीर चोट आई है। जवान को प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।