जयपुर। कोटा में नीट की तैयारी कर रही मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की छात्रा काव्या के अपहरण का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने छात्रा के पिता के व्हाट्सअप नंबर पर उनकी बेटी के अपहरण की जानकारी दी है। इस दौरान बदमाशों ने छात्रा के पिता से 30 लाख की फिरौती की भी मांग की है। इससे पहले भी छात्रा को अपहरण की धमकियां मिल चुकी हैं।
बदमाशों ने छात्रा की फोटो भी उसके पिता के व्हाट्सअप नंबर पर भेजा है। बदमाशों ने छात्रों को छोड़ने के बदले 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे छात्रा के पिता को कोचिंग संस्थान में लेकर गई। कोचिंग संस्थान ने छात्रा का पंजीकरण होने से इनकार कर दिया। छात्रा के पिता रघुवीर सिंह ने इस संबंध में विज्ञान नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बता दें कि रघुवीर सिंह निजी स्कूल के संचालक हैं। रघुवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 साल की काव्या धाखड़ का अपहरण कर लिया गया। सोमवार शाम को एक मोबाइल के व्हाट्सअप कॉल से काव्या के अपहरण की बात सामने आई। कॉल करने वाले ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए पैसा नहीं देने पर काव्या की हत्या करने की बात कही।
साथ ही रघुवीर सिंह के व्हाट्सअप पर काव्या के मुंह, हाथ और पैर बंधे हुई फोटो भेजे गए हैं। दो फोटो में काव्या के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा है। फोटो भेजते हुए बदमाश ने लिखा कि रघुवीर सिंह की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई है। मैसेज भेजने वाले ने खुद के बैंक खाते के बारे में भी जानकारी दी है। मंगलवार शाम तक रूपयों की व्यवस्था नहीं होने पर काव्या को जान से मारने की धमकी दी गई है।
पहले भी मिली थी धमकी
रघुवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले साल सितंबर में काव्या को वे नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे। रविवार रात को काव्या की अपने स्वजनों से मोबाइल पर बात हुई थी। लेकिन सोमवार को उसका अपहरण कर लिया गया। उधर, अपहरण के बाद कोचिंग संस्थान ने काव्या का अपने यहां पंजीकरण होने से इनकार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि काव्या की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जयपुर के सिंधी कैंप से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्रा कोटा आने से पहले इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। छात्रा को इंदौर में भी इसी तरह की धमकी मिलती थी। पुलिस ने अनुराग सोनी व हर्षित नामक युवकों को गिरफ्तार किया था।