Home » स्कूटी की डिक्की में रखे 80 हजार रूपए की उठाईगिरी, दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मध्यप्रदेश

स्कूटी की डिक्की में रखे 80 हजार रूपए की उठाईगिरी, दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तानी मोहल्ला में आरोपियों ने दिनदहाड़े स्कूटी में रखे 80 हजार रुपये की उठाइगिरी कर ली। गुलाब सिंह इलाज के लिए बैंक से 80 हजार रुपये निकाले थे और बेटा इन रुपयों को स्कूटी की डिक्की में रखकर ले जा रहा था। अपनी दादी के घर रुकने के दौरान चार अज्ञात आरोपी डिक्की से 80 हजार रुपये चुराकर भाग निकले। यह पूरी घटना समीप ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया छह निवासी दीपक पिता गुलाब सिंह लोधी ने बताया कि उसके पिता ने मंगलवार दोपहर दवा के लिए बस स्टैंड स्थित एसबीआई बैंक से 80 हजार रुपये निकाले थे। पिता ने यह पैसे घर ले जाने के लिए दिए तो वह स्कूटी से सुल्तानी मोहल्ला अपनी दादी के घर टिफिन लेने के लिए पहुंचा था, इसके बाद उसे घर जाना था। उसने पिता को बाजार में ही छोड़ दिया और स्कूटी में 80 हजार रुपये रखकर अपनी दादी के घर सुल्तानी मोहल्ला पहुंचा। जहां सड़क पर स्कूटी रखकर वह चला गया।

इसी दौरान दो बाइक से चार अज्ञात लोग आते हैं, दो बाइक पर खड़े रहते हैं और दो स्कूटी की सीट खोलने पहुंचते हैं और डिक्की में रखे 80 हजार रुपये निकालकर भाग निकलते हैं। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घर पहुंचने के बाद दीपक जब पैसे निकालने के लिए डिक्की खोलता है तो पैसे गायब देख उसके होश उड़ जाते हैं। उसने तत्काल पिता को घटना की जानकारी दी और सुल्तानी माेहल्ला जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि दीपक पिता गुलाब सिंह लोधी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी स्कूटी से अज्ञात आरोपियों ने 80 हजार रुपये चुरा लिए हैं। शिकायत पर मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।