इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पकड़ लिया। युवक पर आरोप है कि उसने हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर पहले तो शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उस पर मतांतरण के लिए दबाव बनाया। हालांकि जब पीड़िता ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई भी की।
मंगलवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने फैजान अहमद अंसारी को पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साए पदाधिकारियों ने फैजान की पिटाई भी की और गांधीनगर थाना के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर हिंदू युवती से दुष्कर्म, मारपीट और धमकाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
टीआई अनिल यादव के मुताबिक, मूलतः आजमगढ़ (यूपी) निवासी आरोपित फैजान टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी (ऑनलाइन) का टीम लीडर है। क्षेत्र में रहने वाली 37 वर्षीय युवती की उसने जयपुर में नौकरी लगवाई थी। इसके बाद गुरुग्राम और नोएडा में भी नौकरी लगवाई। टीम लीडर होने के कारण करीबी बढ़ा ली और युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
कोचिंग में हुई थी पीड़िता की मुलाकात
मामला इंदौर के खजराना पुलिस थाने का है। पीड़िता का आरोप है कि मोहम्मद फैजान खान से उसकी चार साल पहले मुलाकात हुई थी। पीड़िता ने बताया कि कोचिंग के दौरान दोनों में जान-पहचान बढ़ी। इसके बाद उसने बहला- फुसलाकर युवती को घर बदलने के लिए मजबूर कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब वे अकेले रह रही थी तो फैजान ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।
आरोपित ने रिश्ता भी तुड़वा दिया
पीड़िता के मुताबिक, फैजान उससे मिलने इंदौर भी आया था उसके बाद वह उसे खजराना ले गया। वहां उसने नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया और दुष्कर्म कर फोटो व वीडियो बना लिए। उसके आधार पर फैजान युवती को ब्लैकमेल करने लगा। जिससे युवती काफी परेशान हो गई। युवती ने बदनामी के डर से इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं की, लेकिन उसने फैजान के साथ शादी करने के लिए रिश्ता तय कर लिया। रिश्ता तय होने के बाद फैजान उसके बारे में अनर्गल बातें करने लगा, जिससे रिश्ता टूट गया।
भाई और मां की हत्या की धमकी दी
युवती ने कहा कि इसके बाद आरोपी युवक उस पर लगातार इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए दबाव बनाने लगा। हालांकि, जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने मतांतरण नहीं करने पर उसके भाई और मां की हत्या करने की भी धमकी दी।
बहाने से मिलने बुलाया
युवती ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को पूरी घटना बताई और मंगलवार को मिलने के बहाने बुलाया। पहले से तैयार हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने फैजान को पकड़ लिया।