कोरबा। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं श्रीमती प्रतिभा मरकाम पुलिस उप अधीक्षक द्वारा आगामी होली पर्व, रमजान महीना को ध्यान में रखते हुए और लोक सभा चुनाव के मद्देनजर डायल 112 के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांतिपूर्ण एवं समय पर होलिका दहन करने, शौहार्द पूर्ण होली का त्यौहार मनाने, जबरदस्ती किसी को रंग न लगाने, होली में शराब के नशे में तीन सवारी वाहन न चलाने, किसी प्रकार हुड़दंग न हो, शन्ति पूर्ण होली का त्यौहार को संपन्न करने के लिए डायल 112 के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मीटिंग सभी इवेंट पर पहुंचने का रिस्पांस समय न्यूनतम रखने के निर्देश दिए गए।