Home » बढ़ती जा रही CM Arvind Kejriwal की मुश्किलें, घर पहुंची ED की टीम
दिल्ली-एनसीआर

बढ़ती जा रही CM Arvind Kejriwal की मुश्किलें, घर पहुंची ED की टीम

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार शाम ED की टीम पहुंच गई। शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल लगातार घिरते आ रहे थे और ईडी लगातार उन्हें समन पर समन भेज रही थी। मामला कोर्ट पहुंचा था। अभी कुछ देर पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है।

नॉर्थ जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा अरविंद केजरीवाल के आवास पर मौजूद हैं। कई एसीपी रैंक के अधिकारी अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस के तरफ से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।